74 बच्चों का एडमिशन रद्द करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

दुर्ग। आम आदमी पार्टी ने आज आईटीआई विंग के प्रदेश अध्यक्ष मेहरबान सिंह, भिलाई नगर विधानसभा प्रभारी एवं दुर्ग लोकसभा उपाध्यक्ष जसप्रीत सिंह, प्रदेश सचिव के. ज्योति के नेतृत्व में जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा। पार्टी ने मांग की है कि आरटीई (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के तहत प्रवेश पाए 74 बच्चों के एडमिशन रद्द करने के आदेश को तत्काल प्रभाव से रोका जाए।

मेहरबान सिंह ने कहा कि जिन बच्चों के एडमिशन रद्द किए गए हैं, उस आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने हस्ताक्षर किए हैं, जबकि मामला अभी माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद आदेश जारी कर दिया गया और निजी स्कूल प्रबंधन ने पालकों को पत्र जारी कर बच्चों को स्कूल न भेजने और टीसी लेने के लिए कहा।

 

आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि जब तक कोर्ट का अंतिम निर्णय नहीं आ जाता, तब तक बच्चों को पढ़ाई से वंचित न किया जाए। अगर कोर्ट के फैसले के बाद एडमिशन रद्द करने का निर्णय आता है तो उसे लागू किया जा सकता है, लेकिन तब तक बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकनी चाहिए।

पार्टी नेताओं का कहना है कि जिला शिक्षा अधिकारी की जांच प्रक्रिया भी संदिग्ध है। पालकों को स्कूल में पक्ष रखने के लिए बुलाया गया लेकिन नोडल अधिकारी वहाँ उपस्थित नहीं थे। आम आदमी पार्टी ने इस पूरे घटनाक्रम को एक षड्यंत्र बताया है जिसका उद्देश्य निजी स्कूलों को लाभ पहुंचाना है।

भिलाई की यह सड़क बनी स्विमिंग युवकों ने लगाई डुबकी 👇🏻👇🏻

मेहरबान सिंह ने सवाल उठाया कि क्या शिक्षा विभाग ने पहले ही स्पष्ट किया था कि बीएसपी क्वार्टर का किरायानामा मान्य नहीं होगा? यदि नहीं, तो अब बच्चों के एडमिशन रद्द करना पूरी तरह गलत है। शिक्षा विभाग अब अपनी तकनीकी खामियों का दोष पालकों पर मढ़ रहा है, जो सरासर अनुचित है।

जसप्रीत सिंह ने कहा कि जब एडमिशन के समय दस्तावेजों की जांच कर बच्चों को दाखिला दिया गया था, तो दो साल बाद यह फैसला न्यायसंगत नहीं है। इससे शिक्षा का व्यवसायीकरण बढ़ेगा और निजी स्कूलों को फायदा मिलेगा, जिनकी मनमानी पर शिक्षा विभाग कभी लगाम नहीं लगा पाया।

पार्टी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द 74 बच्चों की पढ़ाई बहाल करने का आदेश जारी नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में मेहरबान सिंह, के. ज्योति, रऊफ अंसारी, जसप्रीत सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, देवेंद्र विजलेकर, कमल दुबे, पूर्णिमा मैडम, अविनाश गायकवाड़, बलविंदर सिंह, मुकेश नायक, तोमन लाल, धर्मेंद्र साहू, यास्मीन मैडम, पवन लाल, सोनू यादव, जीतू निषाद, रवि शाहू, दिवाकर ठाकुर, बलदेव जी और मनीष मिश्रा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।


ठगो ने सिक्योरिटी गार्ड से पूछा, Porn Video देखते हो… और ठग लिए 4,50,000 रुपए

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|