81वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सिविक एक्शन कार्यक्रम एवं चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन सी ओ बी हेतले के द्वारा ग्राम ऐन्हुर में किया



दिनांक 31 जनवरी 2024 को श्री राकेश सिन्हा, कमांडेंट 81वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के आदेशानुसार में सी. ओ. बी. हेतले द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन ग्राम ऐन्हुर में किया गया जिसमे स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को जरूरत के सामान बांटे और चिकित्सा जांच कर उनको बांटी दवाइयां। इस कार्यक्रम में सी. ओ. बी. हेतले के अंतर्गत आने वाले ग्राम- ऐन्हुर, मन्हाकल ,लोहरी और मंझिकुरुसबोडी के ग्रामीण शामिल हुए। शिविर में ग्रामीणों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए उन्हें उपयोगी सामग्री जैसे साड़ी, कम्बल, फावड़ा, कुल्हाड़ी, स्कूली बच्चों को स्कूल बैग, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट बैट व बॉल, स्टेशनरी सामग्री आदि का वितरण किया गया । जैसे जैसे सुरक्षा कर्मियों द्वारा दिन प्रतिदिन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सिविक एक्शन प्रोग्राम किए जा रहे हैं वैसे वैसे लोगों का विश्वास सुरक्षा बलों के प्रति बढ़ता जा रहा है | सिविक एक्शन के साथ साथ बच्चों को सुरक्षा बल में शामिल होने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया | इस प्रोग्राम में सी ओ बी हेतले के ग्राम ऐन्हुर में डॉ फैज़ अहमद खान, उप कमान्डेंट (एसएमओ) 81वीं वाहिनी सी सु बल, श्री सोमिल वोहरा, (कंपनी कमांडर सी ओ बी हेतले), श्री सुख लाल नुरेटी (सरपंच ग्राम ऐन्हुर), श्री कैन्हयालाल (प्रधानपाठक प्राथमिक शाला मन्हाकल), श्री मैनू राम (प्रधानापाठक प्राथमिक शाला लोहारी), श्री लालसहाय (प्रधानपाठक प्राथमिक शाला मंझिकुरुसबोडी) और श्री सुमीत उसेंडी साथ में स्कूल के बच्चे व ग्रामीण भी उपस्थित रहे|