उत्तर प्रदेश की हरदोई जिले में एक कार्यक्रम में भाग लने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले की कई गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई है। इस घटना में करीब 6 से अधिक लोगों को चोट लगी है। हालांकि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।
गाड़ियों की आपस में टक्कर के बाद आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाई गई और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। बता दें कि पूरा मामला मल्लावा की फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास का है। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव हरदोई जिले के हरपालपुर गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे थे।
क्यों हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक रास्ते पर बनाए गए ब्रेकर के कारण तेज रफ्तार से चल रही एक कार्यकर्ता की गाड़ी के ड्राईवर ने ब्रेक लगा दिया। इसके चलते साथ ही चल रही दो गाड़ियां आपस में टकरा गई जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया गया है।
क्या बोली पुलिस
इस मामले पर इलाके के कोतवाल शेषनाथ सिंह का कहना है कि अखिलेश यादव के काफिले की गाड़ियां आपस में नहीं टकराई बल्कि काफिले के पीछे चल रही कार्यकर्ताओं की गाड़ियां आपस में टकराई हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
खबर का अपडेट जारी है…
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.