दुर्ग। जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की जान ले ली। दरअसल इनके परिवार में आए दिन छोटे-मोटे बात को लेकर खटपट चलता रहता था खटपट की वजह कहीं ना कहीं बेरोजगारी नजर आ रही थी। करोना काल के समय जब लॉकडाउन लगा था लोग इधर-उधर हो अपने अपने निवास की ओर जा रहे थे उसी समय आरोपी विनय भी जो कि जगदलपुर में कोचिंग का संचालन करता था उसे छोड़कर अपने निवास शंकर नगर दुर्ग में आकर रह रहा था कोचिंग सेंटर की बंद होने के कारण बेरोजगार हो गया था और उसी समय से मानसिक तनाव से गुजर रहा था।
आरोपी- विनय प्रताप सिंह उम्र 33 वर्ष
जानकारी के अनुसार विश्वजी एवं विनय सिंह दोनों आपने माता पिता के घर शंकर नगर में रह रहे थे इनके बीच घर में राशन लाने एवम् बनाने को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। मोहन नगर थाना प्रभारी ने बताया की मृतक और उसका मंझला भाई ई रिक्शा चलाते थे थोड़ा बहुत लगभग तीनो का कोई स्थिर काम काज नही था । तीनो भाई नशे के आदी थे और आए दिन इनमे खटपट होता ही रहता था कल शाम भी करीब 4 बजे विनय सिंह का अपने बड़े भाई से विवाद हो गया।और गुस्से में आकर उसने पहले अपने माता पिता को कमरे में बंद कर दिया और बड़े भाई से मारपीट करने लगा।लड़ाई झगड़े में बड़ा भाई जमीन पर गिर पड़ा। आवेश में आकर विनय सिंह उम्र 33 वर्ष सील बट्टे को उसके सिर पर पटक दिया। लहुलुहान बड़ा भाई अचेतावस्था हो गया एवं उसे अस्पताल ले जाया गया,जहां उसे डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
आरोपी विनय इंजिनियरिंग की डिग्री लेकर कोचिंग सेंटर का संचालन करता था लेकिन कोरोनाकाल के कारण बेरोजगार हो गया था और मानसिक रूप से अस्वस्थ हो भी।
थाना मोहन नगर में विनय सिंह को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.