कटर से काटकर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट , गिरफ्तार
भिलाई। भिलाई के नंदनी थाना क्षेत्र में अज्ञात शव की पहचान की गई दरअसल 24 मार्च को नंदनी थाना क्षेत्र में अज्ञात शव मिला था जिसकी पहचान हो गई है जांच में पता चला है कि यह सब राजेंद्र कुमार जंघेल का है।
जिसकी हत्या छोटे भाई अमरनाथ जंगएल ने ही की थी पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बड़ा भाई राजेंद्र जंघेल नशे का आदी था और मां-बाप को परेशान किया करता था।
जिससे आरोपी बहुत परेशान था अंत में उसने 24 मार्च को अपने बड़े भाई को बाइक में बिठाकर जामुल देसी शराब दुकान ले गया जहां शराब की 3 बोतल उन्होंने खरीद ली । जिसके बाद बड़े भाई को लेकर वह बोड़ेगांव नारा के पास ले गया और शाम को दोनों ने मिलकर शराब पी।
आरोपी छोटे भाई अमरनाथ जंगएल ने बड़े भाई को इतनी शराब पिलाई कि वह बेसुध हो गया जिसके बाद उसने नशे की हालत में साथ लाए हुए कटर से उसका गला काट दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पास के गांव से दो प्लास्टिक की बोरी लेकर आया और मृतक के शरीर के कपड़ों को काटकर शरीर से अलग कर दिया
अलग-अलग दो बोरियों में भरकर कुछ ही दूरी पर मेड़ और नाली के बीच में डालकर छोड़ दिया। कपड़ों को भी वहीं छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने बताया कि जल्दबाजी में काटे गए कपड़ों को वहीं पर छोड़ कर वापस भाग गया।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.