सूने मकान में घटित नकबजनी के मामले का खुलासा….

 थाना पुरानी भिलाई क्षेत्रांर्गत सूने मकान में घटित नकबजनी के मामले का खुलासा।
 नशे की हालत में गांव के ही आरोपियों के द्वारा अपने 01 नाबालिग साथी के साथ मिलकर दिया था नकबजनी की घटना को अंजाम।
 दोनो आरोपियों एवं विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक के कब्जे से चोरी गई मशरूका सोने एवं चांदी के जेवरात, 01 नग एलपीजी सिलेण्डर, एलईडी टी.वी., मिक्सी व कुछ घरेलू उपयोग के बर्तन बरामद।
 तकरीबन 01 लाख रूपये की मषरूका बरामद।
 02 आरोपी सहित 01 विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही।
 एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना पुरानी भिलाई की संयुक्त कार्यवाही।



दिनांक 05.06.2023 को प्रार्थी इन्द्रजीत रात्रे निवासी देवबलोदा चरोदा ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 21.05.2023 को देवबलोदा स्थित अपने मकान में ताला लगाकर नया रायपुर स्थित दुकान एवं मकान में रहने चला गया था, दिनांक 04.06.2023 को वापस आकर देखा तो घर का चैनल गेट टूटा हुआ था, अदंर जाकर देखा तो आलमारी खुला पड़ा था, सामान बिखरा हुआ था, घर का मुआयना करने पर सोने-चांदी के जेवरात, एलपीजी सिलेण्डर, एलईडी टी.वी., मिक्सी व कुछ घरेलू उपयोग के बर्तन गायब थे। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमंाक- 182/2023, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जिले मेें लगातार घटित हो रही नकबजनी की घटनाओं को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शलभ सिन्हा (भा.पु.़से.) द्वारा माल-मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देष प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) श्री संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) श्री आषीष बंछोर (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री राजीव शर्मा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं एण्टी क्राईम सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व मंे ए.सी.सी.यू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विषेष सूत्र भी लगाये गये थे। इसी दौरान विषेष सूत्रों से पता चला कि देवबलोदा निवासी भूपेन्द्र कुमार टण्डन अपने साथी संदीप चौहान के साथ घूम-घूम कर होटल वालो से एलपीजी सिलेण्डर बेचने की बातचीत कर रहा है कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त दोनो युवको को पकड़कर पूछताछ किया गया जो कि प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करते रहे किंतु सतत् तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर शराब के नषे की हालत में उक्त सूने मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेष कर नकबजनी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किये। जिससे विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक को विधिवत् परिजनों की उपस्थिति में तलब कर पूछताछ किया गया, उक्त दोनो आरोपियों एवं विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक निषानदेही पर चोरी गई मषरूका सोने-चांदी के जेवरात, 02 नग एलपीजी गैस सिलेण्डर, मिक्सी, एलईडी टी.वी. एवं घरेलू उपयोग के बर्तन जुमला कीमती तकरीबन 01 लाख रूपये का बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना पुरानी भिलाई से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र मढ़रिया, चंद्रषेखर बंजीर, आरक्षक रिंकु सोनी, नितिन सिंह, राकेष चौधरी, गुणित कुमार, डी.प्रकाष, भावेष पटेल, अमित दूबे, रमेष पाण्डेय, मेघराज चेलक, विक्रान्त कुमार व थाना पुरानी भिलाई से सउनि सुभाष साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपीगण:-
1. भूपेन्द्र टण्डन उर्फ बुल्लेड़ो पिता महेन्द्र कुमार टण्डन उम्र 20 वर्ष पता सतनामी बस्ती देवबलोदा चरोदा भिलाई।
2. संदीप चौहान उर्फ झोड़े पिता मनहरण चौहान उम्र 21 वर्ष पता बजरंग चौक के पास देवबलोदा चरोदा भिलाई।
3. 01 विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक।

-Bharti Media Network