रेड कार्यवाही से डरकर फ़रार ललित कबाड़ी और सुखचंद कबाड़ी गिरफ़्तार ….दोनों कबाड़ियों के क़ब्ज़े से भारी मात्रा में अवैध कबाड़ जप्त 41(1-4) जा फ़ौ के तहत की जा रही कार्यवाही …
Durg police ki karyawahi
उक्त अधिकारी / कर्मचारियों को योजना बनाकर अलग-अलग 40 टीमों में विभक्त कर पूर्व से सूचीबद्ध जिले के शहरी थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध कबाड़ के संचालकों के ठिकानों पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही हेतु भेजा गया। जिसके परिणाम स्वरूप जिले के शहरी थाना क्षेत्रों के कुल 42 कवाड़ियों के गोदामों पर एक साथ दबिश दी गयी, जहाँ इनके ठिकानों में भारी मात्रा में लोहे के अवैध कवाड़, वाहनों को काटकर उनके कलपूर्जो को अलग कर भण्डारण कर के रखना, कुछ कवाडियों के यहाँ औद्योगिक स्क्रैब भी बरामद हुआ। जिससे टीम द्वारा मौके पर ही अवैध कबाड़ के संचालनकर्ताओं को नोटिस देकर कार्यवाही किया गया। जिसमें विरूद्ध मौके पर ही धारा 41 (1+4 ) की कार्यवाही की गयी है एवं इनके गोदामों को सील किया गया है। 21 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी है शेष के विरूद्ध के कार्यवाही जारी है फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है।
-Bharti Media Network