रथयात्रा देखने उमड़ी भीड़:छेरा पंहरा की परंपरा निभाकर पूर्व मंत्री ने लगाई झाड़ू, विधायक ने खींचा रथ

हर साल की तरह इस बार भी टाउनशिप में जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस पूजा में शामिल होने के लिए सेक्टर-4, सेक्टर-6 और भिलाई-3 स्थित मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। तीनों ही जगह छेरा पंहरा की परंपरा को पूरा किया गया। जिसमें सेक्टर 4 में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने परंपरा को निभाते हुए भगवान के रथ के आगे झाड़ू लगाई तो वहीं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने सेक्टर 6 मंदिर पहुंचकर भगवान की पूजा की।

तीन ही प्रमुख मंदिर में पूजा कार्यक्रम पूरा होने के बाद जय जगन्नाथ के उद्घोष के साथ रथ खींचना शुरू किया गया। पूर्व मंत्री पीपी पाण्डेय और विधायक देवेंद्र यादव ने भी रथ यात्रा में शामिल होकर रथ की रस्सी को पकड़कर खींचा। भगवान बलभद्र, सुभद्रा और जगन्नााथ ने काष्ठ निर्मित सुंदर और भव्य रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन दिए। पगड़ी रस्म के बाद रथ के पास परंपरा अनुसार छेरा पंहरा कार्यक्रम हुआ।

सेक्टर 4 भगवान जगन्नाथ जी की पूजा करते पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय

सेक्टर में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय रहे। इस दौरान ओडिशा के दुलदुली कलाकारों ने अपने वाद्य यंत्र व नृत्य से लोगों का मन मोह लिया। झांझ, मंजीरे, ढोल, मृदंग बजाते कीर्तन दल तथा भक्ति संगीत के धुन में नाचते-गाते भक्त जनों ने भाव-विभोर होकर रथ खींचा।

वहीं भगवान जगन्नाथ के सेक्टर 6 स्थित मंदिर से भी रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई। हजारों की संख्या में भक्त भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव अपने परिवार के साथ शामिल हुए। उन्होंने सपरिवार भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की।

इस जगन्नाथ मंदिर में भी हर साल रथयात्रा महोत्सव मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान देव स्नान पूर्णिमा के पश्चात लंबी बीमारी के बाद आज महाप्रभु जगन्नाथ जी के मंदिर के पट खोले गये। नेत्र उत्सव के पारम्परिक पूजा अर्चना हवन-पूजन के पश्चात् मंगलध्वनि व घंटावादन के साथ श्रद्धालुओं ने प्रभु का प्रथम दर्शन किया। श्रद्धालुओं ने महाप्रभु के नवयौवन रूप का दर्शन किया। इस उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। नेत्र उत्सव के पशचात महाप्रभु मौसी के घर जाने के लिये तैयार हुए।

थयात्रा पहुंची गुण्डिचा मंडप
भगवान श्री बलभद्र, माता सुभद्रा व महाप्रभु श्री जगन्नाथ के विग्रह को पंहडी करते हुए काष्ठ निर्मित सुंदर व भव्य रथ पर लाया गया। इस साल रथयात्रा के दौरान रथ के समक्ष परंपरा अनुसार छेरा-पंहरा कार्यक्रम, मुख्य अतिथि पूर्व विस अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने किया। विधायक देवेंद्र यादव व महापौर नीरज पाल भी परिवार के साथ सेक्टर-4 के जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। सेक्टर-4, बोरिया मार्केट स्थित जगन्नाथ मंदिर से भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा निकाली गई। रथ सेक्टर-4 के श्री जगन्नाथ मंदिर से निकलकर सेंट्रल एवेंयू होते हुए सेक्टर-10 के भव्य गुण्डिचा मंडप में पहुंची।धुन में नाचते-गाते भक्त
झांझ, मंजीरे, ढ़ोल, मृदंग बजाते कीर्तन दल व भक्ति संगीत के धुन में नाचते-गाते भक्तजनों ने भाव विभोर होकर रथ खींचा। सेंट्रल एवेंयू में महाप्रभु के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु सड़क के दोनों ओर खड़े थे। महाप्रभु का रथ सेंट्रल एवेंयू में पहुंचते ही रथ खींचने व दर्शनार्थ भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े।

प्रसाद का किए वितरण
रथयात्रा के दौरान अन्न प्रसाद व गजामूंग के प्रसाद का वितरण किया गया। शहर के प्रमुख मार्ग में अलग-अलग संस्थाओं व समाज ने रथ का भव्य स्वागत किया। कई जगह पर पंडाल लगा कर श्रद्धालुओं को भोग व शर्बत का वितरण भी किया गया। रथ का संचालन वृंदावन स्वांई व बीसी बिस्वाल, संतोष दलाई, श्याम दलाई ने किया। रथयात्रा में पूजा कर्म पंडित पितवास पाढ़ी व उनकी टीम ने विधि विधान से पूरा किया।


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading