डायल 112 वाहन के कर्मचारियो पर प्राण घातक हमला एवं वाहन को क्षतिग्रस्त करने वाला पकड़ में…

थाना वैषाली नगर जिला दुर्ग (छ0ग0)

 डायल 112 वाहन के कर्मचारियो पर प्राण घातक हमला एवं वाहन को क्षतिग्रस्त करने वाले को थाना वैशाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
 आरोपी से एक तलवार किया गया जप्त
 थाना वैशाली नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.06.2023 को प्रार्थी आरक्षक 1495 विजय नाग डयुटी डायल 112 में 14.00 से 21.00 बजे में लगी थी इनके साथ डायल 112 वाहन क्रं ब्ळ 03 7091 मे चालक अमन साहू मौजुद था क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर राम नगर गये थे राम नगर में मुस्लिम कब्रिस्तान के पास काफी भीड थी ये लोग वहा पर पहुंचे तो देखे की एक व्यक्ति अपने हाथ में तलवार लिये लहरा रहा था जिसे आरक्षक विजय नाग द्वारा बुलाकर पुछा तो वह अपना नाम थानू यादव केम्प 1 का रहने वाला बताया आरक्षक विजय नाग गाड़ी से उतरकर उसे समझाने की कोशिश कर रहा था की आरोपी आक्रोशित होकर तलवार से आरक्षक विजय नाग के उपर जानलेवा हमला कर दिया आरक्षक विजय नाग अपनी जान बचाने के लिये गाडी के अंदर चला गया तो तलवार गाडी के कांच पर लगा जिससे कांच टुट गया उसके बाद आरोपी दुबारा प्रार्थी के उपर तलवार से हमला किया तो आरक्षक विजय नाग डंडे से रोककर अपने आप को बड़ी मुश्किल से बचाया। कांच टुटने से चालक अमन साहू के दाये आंख के नीचे व नाक के पास चोट आया है प्रार्थी शासकीय सेवक है अपने पदीय कर्तव्य का निर्वहन कर रहा था आरोपी यह जानते हुए प्रार्थी के पदीय कर्तव्य का निर्वहन में बाधा डालते हुए प्रार्थी के उपर जानबुझकर तलवार से जानलेवा हमला किया गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अप0क्र0-120/23 धारा 307, 186, 353, 332, भादवि, शासकीय सम्पत्ति निवारण अधि0 1984 की धारा 3, 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर जिला दुर्ग के निर्देशन में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा टीम गठित कर आरोपी थानू यादव पिता बल्लू यादव उम्र 21 वर्ष सािकन मुस्लिम कब्रिस्तान के पास लक्ष्मी किराना स्टोर्स के पास शास्त्री नगर कैम्प-1 थाना छावनी से पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तलवार जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 21.06.2023 के 13.20 बजे विधिवत गिरफ्तार ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी थाना प्रभारी वैशाली नगर, सउनि0 केसेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षक 761 दुर्गेश राजपुत, आरक्षक 394 दीपक गोस्वामी, आरक्षक 362 नितेश पाण्डे, आरक्षक 954 जितेन्द्र सिंह, आरक्षक 1566 आवेश सिद्धिकी, आरक्षक 119 अजय गहलोत, आरक्षक 550 सुरेश यादव की सराहनीय भुमिका रही।