भिलाई और रिसाली नगर निगम क्षेत्र में दो दिन लोगों के घर वाटर सप्लाई बंद रहेगी…

छत्तीसगढ़ के भिलाई और रिसाली नगर निगम क्षेत्र में दो दिन 3 और 4 जुलाई को लोगों के घर वाटर सप्लाई बंद रहेगी। नगर निगम प्रशासन ने फिल्टर प्लांट बंद होने और पाइप लाइन लीकेज की मरम्मत के चलते शट डाउन करने का फैसला लिया है। निगम प्रशासन ने इस दौरान टैंकर से पानी सप्लाई करने की व्यवस्था की है। साथ ही लोगों से भी अधिक मात्रा में पानी स्टोर करने की अपील की गई है।

आवश्यकता अनुसार पेयजल टैंकर के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। यहां के जल कार्य विभाग के प्रभारी सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता ने बताया कि शिवनाथ इंटक वेल से फिल्टर प्लांट तक के लिए बिछाई गई पाइप लाइन में लीकेज की समस्या है। इसलिए इसका मरम्मत 3 जुलाई से किया जाएगा। सोमवार शाम और मंगलवार को दोनों टाइम पेय जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

भिलाई नगर निगम क्षेत्र में भी नहीं होगी सप्लाई
भिलाई निगम क्षेत्र में भी पाइप लाइन लीकेज का मेंटेनेंस 3 जुलाई से किया जाना है। इसके चलते 3 जुलाई को सुबह और 4 जुलाई को दोनों टाइम पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने लोगों की सुविधाओं को देखते हुए शीघ्र ही मरम्मत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने बताया कि शिवनाथ इंटरवेल जल शोधन संयंत्र से आने वाली रॉ वाटर पाइप लाइन 1200 एमएम डाया पुलगांव चौक से नयापारा चौक के बीच लीकेज हो गया है।

टाउनशिप व ग्रामीण क्षेत्र में होगी सप्लाई
निगम क्षेत्र अंतर्गत टाउनशिप के 7 वार्ड में भिलाई इस्पात संयंत्र और डूंडेरा पुरैना के 6 वार्ड में पानी की सप्लाई मोरिद से की जाएगी। निगम क्षेत्र के इन सभी 13 वार्डों में पेय जल आपूर्ति नियमित रूप से समय पर की जाएगी।