दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा ऐप के खिलाफ फिर एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने कोलकाता रघुनाथपुर त्रवेणी क्षेत्र में छापेमार कार्रवाई कर ऑनलाइन सट्टा एप्प रेड्डी अन्ना बुक नंबर 420 को बस्ट किया है। पुलिस ने यहां से 5 आरोपियों सहित 1 नाबालिग को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1 लैपटॉप, 15 मोबाइल, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट व थाने की टीम को रघुनाथपुर त्रिवेणी कोलकाता में भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑनलाइन सट्टा ऐप के संचालन की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर दुर्ग की पुलिस टीम ने वहां छापेमार कार्रवाई की। यहां उन्हें ऑनलाइन सट्टा ऐप रेड्डी अन्ना बुक नंबर 420 का संचालन करते हुए साहिल कुरैशी सहित 6 लोग मिले। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर लिया और वहां से दुर्ग लेकर आई।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
-शषि कुमार चौधरी (22 वर्ष) निवासी प्रकाश आटा चक्की शीतला मंदिर कैंप 2 भिलाई।
-दुर्गेश सिंह लोधी उर्फ करण (22 वर्ष) निवासी एलआईजी 2 जवाहर नगर भिलाई।
-धीरज तिवारी (21 वर्ष) निवासी ग्राम गंगापुर बलिया उ.प्र.
आनंद कुमार (22 वर्ष) निवासी दुर्गापुर कटिहार बिहार।
-रोहित मौर्य (19 वर्ष) निवासी संतोषीपारा मल्लू किराना स्टोर के पास कैंप 2 भिलाई।
-एक नाबालिग आरोपी।