इस योजना के लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बहुत बड़ा भाई लिखी थी लेकिन क्या यह जमीनी स्तर पर होता हुआ दिख रहा है ? यह सवाल मैं आप लोगों पर छोड़ता हूं लेकिन…
यह जो तस्वीर दिख रही है यह कहीं और की नहीं भिलाई छत्तीसगढ़ की है दुर्ग जिला ऐसा जिला है जहां से मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री आते हैं जब यहां पर यह हाल है तो फिर पूरे छत्तीसगढ़ का क्या हालत होगा | आपको आज दिन रोड पर ट्रैफिक में गायों का जमावड़ा रोड पर मिल जाएंगे | यदि गोठान योजना सक्सेस है तो फिर यह गाय कहां से आ जाती है और यदि गाय पालने वालों की लापरवाही से ऐसा हो रहा है तो उस पर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाता |
आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं कइयों की जान जा रही है बरसात के मौसम में रोड स्लिप होने का डर रहता है क्योंकि गाय का गोबर यह कर सकते हैं जानवरों का गोबर रोड पर बिखरा हुआ रहता है जिससे गाड़ियां स्लिप हो जाती है और एक्सीडेंट हो जाते हैं | इसकी शूज सरकार को लेनी चाहिए |