गैस कटर से ATM लूट :घुसते ही कैमरे में स्प्रे मारा; मेवात गैंग ने की एक रात में 3 वारदात

दुर्ग जिले में बीते 27 अगस्त को SBI के 3 एटीएम काटकर 67 लाख रुपए लूट की गई थी। जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। आरोपियों ने गैस कटर से वारदात को अंजाम दिया था। वहीं कैमरे में स्प्रे मारते भी आरोपी दिखे हैं।पुलिस के मुताबिक, इस वारदात के पीछे हरियाणा के मेवात गैंग का हाथ है। इसके 2 आरोपी गिरफ्तार भी किए गए हैं। जिनसे 3 लाख रुपए कैश रिकवर किए गए हैं। लेकिन अभी भी 3 आरोपियों की तलाश में दुर्ग पुलिस जुटी है।

27 अगस्त की रात को 5 लोगों की गैंग ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। हुड़कों में SBI के दो ATM और दुर्ग के बोरसी क्षेत्र में SBI के एक ATM को निशाना बनाया गया था।

CCTV में कैद वारदात

ATM लूट की वारदात वहीं लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई। जहां सबसे पहले एक आरोपी घूसते ही अपने मुंह को छिपाकर कैमरे में स्प्रे मारता दिखा। ये आरोपी गैस कटर लेकर पहुंचे थे। वहीं उन्होंने इसे जलाया और फिर मशीन को काटकर अंदर रखा कैश निकाल लिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने फरार होने से पहले मशीन को आग के हवाले भी किया।

एक रात में तीन एटीएम को काटने से मचा था हड़कंप

इस बाहरी गैंग ने एक ही रात में तीन अलग-अलग एटीएम को अपना निशाना बनाया। सबसे पहले उन्होंने भिलाई के हुडको सेक्टर वार्ड 70 में दो एसबीआई के एटीएम को काटा। वो सबसे पहले रात 1 बजे के मिलन चौक स्थित एटीएम में पहुंचे। इसके बाद वहां से 200 मीटर दूर दशहरा मैदान ग्राउंड स्थित एसबीआई के एटीएम में दो से ढाई बजे वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद उन्होंने दुर्ग के बोरसी इलाके में तीसरे एटीएम को काटकर वहां से सारा कैश पार कर दिया।

तीन एटीएम से की 67 लाख रुपए की चोरी

चोर इतने बेखौफ थे कि वो एक के बाद एक तीन एटीएम को काटकर उससे 67 लाख रुपए ले गए और दुर्ग पुलिस सोती रही। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने हुडको के दो एटीएम से 47 और बोरसी के एटीएम से 20 लाख रुपए सहित कुल 67 लाख रुपए कैश की चोरी की।

रैकी कर मेवात से गिरफ्तारी

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि इसमें मेवात गैंग का हाथ है। दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने तुरंत चार अलग-अलग टीमों का गठन किया। दुर्ग पुलिस की एक टीम 8 दिन तक वहां डेरा डाले रही। कई दिनों की रेैकी के बाद उन्होंने मेवात से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन लाख रुपए कैश बरामद किया, लेकिन मुख्य तीन आरोपी अभी पकड़ में नहीं आए हैं। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए अभी भी पुलिस की टीमें वहां डेरा डाले हुए हैं।


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading