दुर्ग जिले में गणेश विसर्जन के दौरान कुछ युवकों ने 21 साल के राहुल की चाकू मारकर हत्या कर दी। जबकि मारपीट में पिता और भाई जख्मी हो गए हैं। मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने चक्काजाम करने की चेतावनी दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घायल राधे ने बताया कि वह अपने पापा जयकरण साहू और भाई राहुल साहू के साथ गणेश विसर्जन में गया था। एक दुकान में बैठकर चाय पी रहे थे। वहां भिलाई के 9 लड़के बैठे थे। इसी बीच राहुल ने पीछे मुड़कर देखा तो उसके हाथ से चाय गिर गई। चाय गिरते ही लड़के विवाद के बाद मारपीट करने लगे।
इसके बाद राहुल के भाई पापा ने बीच बचाव किया तो वो उन्हें भी मारने लगे। तभी एक युवक ने चाकू निकालकर राहुल के पेट में हमला कर दिया। फिर वह लोग वहां से भाग गए। परिजनों ने राहुल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रीन चौक से लेकर गए थे गणेश प्रतिमा
राहुल साहू (21 वर्ष) ग्रीन चौक दुर्ग का रहने वाला था। ग्रीन चौक में ही गणपति प्रतिमा स्थापित की गई थी। शनिवार शाम को डीजे की धुन पर शिवनाथ नदी घाट पहुंचे, जहां विवाद लड़कों के साथ हो गया।
चक्काजाम करने की दी चेतावनी
हत्या के बाद से परिजनों और विश्व हिंदू परिषद के लोगों में काफी रोष है। उन्होंने शव का तब तक अंतिम संस्कार करने से मना किया है, जब तक की सभी आरोपी पकड़े नहीं जाते हैं। परिजनों ने थाने का घेराव करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द आरोपी पकड़े नहीं गए तो वो लोग चक्काजाम करेंगे।
पुलिस व्यवस्था पर भी उठे सवाल
विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक सौरभ देवांगन ने पुलिस की व्यवस्था को लेकर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विसर्जन के दौरान इतनी भीड़ होने के बाद भी शिवनाथ नदी घाट में सिर्फ दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग
यदि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था टाइट होती तो ये हत्या नहीं होती। सरकार इस परिवार को भी खुर्सीपार की तरह मुआवजा और सरकारी नौकरी दे। नहीं देने पर वो लोग बड़ा आंदोलन करेंगे।