अभिषेक सिंह ठाकुर
भानुप्रतापपुर। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संबलपुर के सिद्ध श्री गणेश स्वामी मंदिर समिति व ग्रामवासियों के द्वारा 7 से 22 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है । पहले दिन 7 से रामभक्त सेवक द्वारा निमंत्रण देने अयोध्या से प्राप्त अक्षत व समिति द्वारा आपको भगवा ध्वज व एक गिट्टी का दीपक लेकर संबलपुर के घर-घर पहुँचकर निमंत्रण दे रहे है और सिद्ध श्री गणेश मंदिर समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में सहभागी बनने को अपील की जा रही है। इस दौरान अपील भी की जा रही है, अपने घरों के आस-पास सफाई रखें, घरों की लिपाई करें व घर के सामने रोड-गली तक गोबर से लिपाई करें ताकि राम भक्तों को असुविधा न हो, प्राप्त भगवा ध्वज को ससम्मान अपने घरों के शीर्ष स्थान पर पूजाकर 16 जनवरी को लगायें। 16 से 22 तक प्रतिदिन शाम में अपने घरों पर 11 दीपक अवश्य जलायें। प्रतिदिन सुबह 6 बजे भजन-कीर्तन के साथ प्रभात फेरी श्री गणेश मंदिर प्रांगण से निकलेगी, आप सभी अपनी सहभागी बने, प्राण-प्रतिष्ठा तिथि की पूर्व संध्या 21 जनवरी को रात्रि 8 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का गायन गणेश मंदिर प्रांगण में किया जायेगा। प्राण प्रतिष्ठा तिथि 22 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सुबह 10 बजे भव्य बाईक रैली निकली जावेगी, ग्राम के समस्त युवकों व
नागरिकों से कहा गया है अधिक से अधिक शामिल हो। सुबह 11 बजे से मंदिर परिसर में रामायण पाठ, राम रक्षा स्त्रोत पाठ व सामूहिक पूजन, हनुमान चालीसा की पाठ संपन्न हो, महाप्रसादी का वितरण किया जायेगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा। दोपहर 3 बजे से राम जी की भव्य शोभायात्रा ग्राम में निकाली जावेगी, शाम 6 बजे 11 हजार दीपक प्रज्जवलित किया जायेगा, उसके बाद भव्य आतिशबाजी की जायेगी। इसमें मंदिर समिति और ग्राम वासी शामिल होकर आयोजन किया जा रहा है।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.