*बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें: डॉ रश्मि सिंह*
*मताधिकार के लिए अपने समाज को प्रेरित एवं जागरूक करें: डॉ रश्मि सिंह*
शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया! संस्था प्रमुख एवं रासेयो संरक्षक डॉ रश्मि सिंह द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए मतदाता शपथग्रहण कराया गया! समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ अपने परिवार एवं समाज के अधिकाधिक लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें! इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी रितेश कुमार नाग, सहायक कार्यक्रम अधिकारी टुपेश कुमार कोसमा, श्रीदाम ढाली, पूरनसिंह गोटी, गिरधारी लाल सिन्हा, प्रवीण ठाकुर, दीपक यादव, देवनाथ दरपट्टी, रविन्द्र कोर्राम, प्रमोद साहू एवं समस्त रासेयो छात्र छात्राएं उपस्थित थे!
*उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले स्वयंसेवकों को किया गया सम्मानित*
स्वीप कार्यक्रम के तहत भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव 2023 में मतदाता मित्र के रूप में सेवा प्रदान करने वाले तथा ग्राम संपर्क अभियान 2023 में सर्वे कार्य करने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक राजकुमार कुलदीप, अमृत कमेटी, जतिन सिंह ध्रुव, चंद्रशेखर ताम्रकार, मुकेश गावड़े, पूरन कोमरा, अजय उसेण्डी, राहुल नेताम, अश्वन दुग्गा, अंजू पुरामे, चंदना राय, सशिता नेताम, संतो कोमरा, अवनी श्रीवास्तव, तनवीर सेमले, मोनिका साहू, नम्रता यादव, खिलेश्वरी भूसाखरे, रोशनी मंडावी, पिंकी सलाम, भूमिका दर्रो को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया!