अपनी चारसूत्रीय मांगों को लेकर वन कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन पर

अभिषेक सिंह ठाकुर

भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के तत्वाधान में भानुप्रतापपुर में शिवाजी चौक के पास वन परिक्षेत्र भानुप्रतापपुर एवं दुर्गुकोंदल के कर्मचारी व अधिकारी अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले गए हैं। तहसील शाखा के अध्यक्ष मिश्रीलाल साहू ने बताया लंबित मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ द्वारा प्रांत व्यापी अनिश्चितकालीन या हड़ताल शुरू हुई है। हमारी प्रमुख चार मांगे हैं लघु वनोपज संघ से वर्ष 2009 में वन कर्मचारी के संग से समझौता अंतर्गत वन क्षेत्रपाल के 180 पद स्वीकृत किए गए हैं जिन्हें वर्तमान में विलुप्त कर संविदा भर्ती की जा रही है जिससे वनपाल की पदोन्नति प्रभावित होगी।इसे तत्काल बंद किया जाए। वन विभाग के कर्मचारियों को 24 घंटे अपने ड्यूटी के लिए वनरक्षकों को ₹2400, वनपाल को 2800, उप वन क्षेत्रपाल को 4200 का नया पे ग्रेड स्वीकृत किया जावे। विभाग में 10 से 15 वर्षों से विभागीय सेटअप पुनरीक्षित नहीं किया गया है। जिससे कार्य में कर्मचारियों की संख्या बहुत ज्यादा असंतुलन है। जिससे वन व वन्य प्राणी सुरक्षा प्रभावित हो रही है। वन विभाग में विभागीय सेटअप 2003 के बाद नियुक्त किए गए समस्त वन रक्षको का वेतनमान 3050-4590 रुपए मान्य किया गया है। इस पर समुचित कार्यवाही हो। इस आंदोलन में प्रमुख रूप से अखंड प्रताप तिवारी, रोशनी सिन्हा, रोहित नाग, आत्माराम पोटाई, थानुराम यदु, तारकेश्वर सिंह ठाकुर, भोज लाल खरगिया, छबिलाल कुमेटी, रवि शंकर गावरे, बरादु राम यादव, योगेंद्र कोरेटी सहित दुर्गुकोंदल व भानुप्रतापपुर वन परिक्षेत्र कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी इस आंदोलन में शामिल हैं ।


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading