बिहार के मुंगेर की रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीषा रानी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 11’ की विजेता रही हैं।
बिहार के मुंगेर की रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीषा रानी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 11’ की विजेता रही हैं। इस बार की ट्रॉफी जीतने के लिए मनीषा रानी की शोएब इब्राहिम, श्रीरामा चंद्रा और अदरिजा सिन्हा के बीच कांटे की टक्कर रही। मनीषा रानी को 30 लाख और उनके कोरियोग्राफर आशुतोष पवार को 10 लाख मिले हैं। ‘झलक दिखला जा’ का विनर बनने के बाद मनीषा रानी ने अमर उजाला से खास बातचीत की।
‘झलक दिखला जा’ का अनुभव कैसा रहा?
बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है। लेकिन शुरुआत में मेरे लिए बहुत मुश्किल हो रहा था। हर हफ्ते ऐसा महसूस होता है कि शो से बाहर हो जाऊंगी। 12 से 14 घंटे तक रोज प्रैक्टिस करती थी। लेकिन जैसा भी रहा यह सफर मेरे लिए बहुत ही अच्छा रहा। इसमें बहुत कुछ सीखने को मिला। डांस सीखने का जितना अरमान था वह इस सफर में पूरा हो गया। बचपन से ही मुझे डांस बहुत पसंद था।