
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य के तौर पर इस्तीफा दे दिया है. वह गुजरात से राज्यसभा के सांसद बने रहेंगे. हाल के ही राज्यसभा चुनाव में जेपी नड्डा ने गुजरात की सीट से निर्विरोध चुने गए थे. राज्यसभा अध्यक्ष ने हिमाचल की सीट से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
संसदीय बुलेटिन में कहा गया है, “हिमाचल प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यों की परिषद (राज्यसभा) के निर्वाचित सदस्य जगत प्रकाश नड्डा ने राज्यसभा में अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया और उनका इस्तीफा 4 मार्च को राज्यसभा के सभापति द्वारा स्वीकार कर लिया गया है.”
Author: bhartimedianetwork
Post Views: 14


