यूजर्स के फेसबुक और इंस्टाग्राम के लोड होने में परेशानी आ रही है. वहीं संदेश भेजने और फीड को रिफ्रेश भी नहीं कर पा रहे हैं.
नई दिल्ली : दुनिया भर में सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले हजारों यूजर्स को मंगलवार को परेशानी का सामना करना पड़ा. मेटा द्वारा संचालित प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और मैसेंजर भारत सहित दुनिया के कई देशों में ठप हो गए. वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने यह कहा है. यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम के ठप होने की रिपोर्ट कर रहे हैं. मेटा अकाउंट के क्रैश होने से फेसबुक अकाउंट लॉग आउट हो गए. अब लोगों को फेसबुक और इंस्टाग्राम के हैक होने का भी डर सता रहा है.
यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऐप्स लोड करने, मैसेज भेजने और अपनी फीड को रीफ्रेश नहीं कर पा रहे हैं. डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, फेसबुक पर 300,000 से अधिक शिकायतें मिली हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर 20,000 से अधिक लोगों ने रिपोर्ट की है. कई यूजर्स के फेसबुक अकाउंट अपने आप ही लॉग आउट हो गए हैं और समस्या के कारण वे इसे लॉग
https://youtu.be/ZDkt-bB1Tj8?si=Ru3sQeI6L14LalmW