
महाकाल मंदिर में प्रतिदिन की तरह सोमवार तड़के भी भस्म आरती हो रही थी. सुबह करीब 5.45 बजे आरती के अंतिम क्षणों में बाबा को गुलाल चढ़ाया जा रहा था. साथ में पुजारी भी एक दूसरे पर गुलाल डाल रहे थे. इसी दौरान आरती की थाल में जल रहे कपूर पर गुलाल गिरने से वह बिखर गया. इसके बाद महाकाल के ऊपर बांधे गए फ्लेक्स में आग पकड़ लग गई
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में सोमवार को होली के दौरान हुई भस्मआरती के दौरान अचानक ही आग भड़क उठी। इस घटना में 13 लोग घायल हुए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उज्जैन के जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया गर्भगृह में भस्मआरती के दौरान आग भड़क उठई। सभी जख्मियों का इलाज कराया जा रहा है
Author: bhartimedianetwork
Post Views: 14


