
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक होली के अवसर पर हाउसिंग बोर्ड पार्षद नीतीश यादव द्वारा अपने कार्यालय के पास होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे आसपास के आमजन उपास्थित थे अचानक ब्लैक फॉर्च्यून से आए युवक द्वारा पार्षद नीतीश यादव एवम उनके साथियों के ऊपर हमला होता है जानकारी के मुताबिक अजय नामक हाउसिंग बोर्ड निवासी युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है फिलहाल हॉस्पिटल में इलाज़ जारी है
जामुल थाने में भी आरोपी के उपर कार्यवाही की प्रकिया पूरी की जा रही है
आरोपियों का लिंक नटराज सट्टा से जुड़ रहा है जिससे आरोपी पर 307 धारा लगने के बाद सट्टा मार्केट में भी हलचल से मची हुई है
Author: bhartimedianetwork
Post Views: 19


