कंहारगाव में 1 हजार मीटर सड़क के जगह बना दिए 260 मीटर जाँच टीम पहुँची

अभिषेक सिंह ठाकुर

रोजगार गारंटी फर्जीवाड़ा

भानुप्रतापपुर। ग्राम पंचायत कन्हारगांव में रोजगार गारंटी के तहत सड़क निर्माण में फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। इसकी जांच की जा रही है बता दे 6 लाख 72 हजार रुपए की लागत से एक किलोमीटर की सड़क बनाने की जिसमें ग्राम पंचायत के द्वारा स्टीमेट दिया गया। एक साल पहले कार्य भी पूर्ण हो गई, राशि आहरण किया गया। शिकायत के बाद जांच टीम ने नापजोख किया तो सड़क महज 260 मीटर ही बना वह भी चलने लायक नहीं है। उबड़ खाबड़ बनाया गया है।
सूचना के अधिकार के तहत जानकारी में यहां 1 किमी सड़क बनाया गया है। इसकी पड़ताल में पता चला सड़क की लंबाई कम है ।और इसे पूर्ण बताकर राशि भी पूर्ण राशि भी आहरण कर दी गई है।


इसकी शिकायत लोकपाल में होने के बाद इसकी जांच के लिए टीम मंगलवार को भानुप्रतापपुर के ग्राम पंचायत कन्हारगांव में पहुंची और स्टेट हाईवे भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ मार्ग से लेकर मुक्तिधाम तक सड़क 1 किमी रोजगार गारंटी योजना के तहत बनाया गया। इसमे कुल इसका कुल लागत 7 लाख 34 हजार की स्वीकृति मिली थी। इसमे कार्य का मूल्यांकन कर 6 लाख 72 हजार खर्च किया गया । कार्य एजेंसी द्वारा 1 किमी के जगह 260 मीटर की सड़क बनाई गई और इसमें फर्जीवाड़ा किया गया ।यह खुलासा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी निकाले गए दस्तावेज के आधार पर हुआ और इसकी शिकायत लोकपाल में की गई थी। लोकपाल की टीम मंगलवार को पहुंची और इसका जांच पड़ताल नापजोख किया इसमें एक किमी की जगह 260 मीटर ही सड़क बनी मिली इस प्रकार अधिकारियों की भी बड़ी लापरवाही सामने आया है। इसके निर्माण कार्य होने के बाद इसका भी मूल्यांकन बाकायदा हुआ है इसके बाद भी ऐसा फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है । निश्चित रूप से इसमें अधिकारियों की भी मिली भगत है।

लोकपाल अजय शर्मा ने बताया इसकी शिकायत मिली थी इसकी जांच के लिए टीम कन्हारगांव में पहुंची थी और इसका नाप किया गया है और 1 किमी का सड़क बनना था। नाप में 260 मीटर ही बनाई गई है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है इस जांच टीम में लोकपाल के साथ जिला पंचायत के तकनीकी सहायक ऋषि जैन, जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के तकनीकी सहायक कुसुमलता सहारे, ग्राम पंचायत सचिव गीता प्रसाद निषाद आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम अधिकारी सुमन कौर ने बताया कंहारगाव में सड़क कम लंबाई बनने की शिकायत मिली थी, इसकी जांच टीम जिला से आया था, जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाही की आएगी।