पेच वर्क के नाम पर हो रहा थूक पॉलिस, निर्माण के कुछ ही दिनों में उखाड़ने लगी थी सड़क

अभिषेक सिंह ठाकुर

भानुप्रतापपुर। लोक निर्माण विभाग का सम्बलपुर से दुर्गुकोंदल की सड़क अब ठेकेदार थूक पॉलिस करने में लगा हुआ है। दो वर्ष पूर्व ठेकेदार द्वारा नियम कायदों को दर किनार करते हुए गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण व स्तरहीन मानक की सामग्रियों के उपयोग के चलते कुछ ही दिनों मे सड़क जगह जगह उखड़ने व धसने लग गई थी। जो सड़क आज पूरी तरह से उखड़ गई हैं। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत दर्जनों सड़कों का कार्य ठेकेदारों ने घाटे में लिया है। उस घाटे को पूरा करने के लिए निम्न स्तर की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। अधिकारियों को मोटा कमीशन भी मिल रहा है जिसके चलते वे गांधी जी के बन्दर बन गए हैं। वे आंख, कान व मुह को बन्द कर चुप चाप बैठे हैं और ठेकेदार धड़ल्ले से घटिया निर्माण करवा रहे हैं।

ज्ञात हो कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा संबलपुर से पांडरपूरी, सम्बलपुर से दुर्गुकोंदल, विनायकपुर से शिवनी, भानबेड़ा से डोंगरकट्टा सड़क का निर्माण आरसी जैन दुर्ग के ठेकेदार से करवाया है। इन सड़कों की गुणवत्ता बेहद ही खराब है, जिसे बनने के बाद से ही बार बार मरम्मत की आवश्यकता पड़ रही है। लेकिन विभाग की चुप्पी किसी मिलीभगत की ओर इशारा कर रही है। इसके साथ ही माथुर कंस्ट्रक्शन के द्वारा दमकसा से दुर्गुकोंदल मार्ग पर डामरीकरण का कार्य किया गया था।वहा भी कई जगह उखाने लगी हैं। करोड़ों की लागत से बनने वाली यह सड़के डामरीकरण के हप्ते भर में ही उखड़ने व धंसने लग गई थी । इस मार्ग से भारी मालवाहक ट्रकों की आवाजाही भी पूरे दिन बनी रहती है। जिसके चलते अन्य राहगीरों को धूल का भी सामना करना पड़ता है।

पेच वर्क के नाम पर ठेकेदार कर रहा थूक पॉलिस

सम्बलपुर से दुर्गुकोंदल मार्ग निर्माण के कुछ ही दिनों में उखाड़ना चालू हो गया था, आज सड़क पूरी तरह से उखड़ गया। ग्रामीणों के बार बार शिकायत के बाद ठेकेदार द्वारा नाम मात्र के लिए पेच वर्क का कार्य किया जा रहा है। जो कुछ दिनों में फिर से उखाड़ना चालू हो जाएगा।

निर्माण के दौरान विभाग के जवाबदार नहीं रहते मौजुद

सड़क निर्माण का कार्य स्टीमेट के आधार पर होना है, जिसकी देख रेख के लिए विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्माण के समय उपस्थित रहने के निर्देश दिये जाते हैं। ताकि सड़क पिचिंग, गिट्टी की मोटाई, डामर के तापमान सही रहे और सड़क में गुणवत्ता अच्छी हो। लेकिन कमीशनखोरी के चलते अधिकारी पूरा काम ठेकेदारों के भरोसे ही छोड़ देते हैं। जिसके चलते बिना किसी भय के ठेकेदार गुणवत्ताहीन निर्माण करते जाते हैं।

पीडब्ल्यूडी एसडीओ – एसके गणवीर

पेच वर्क का अच्छे तरीके किया जाएगा। सड़क अभी 5 साल से गारेंटी में हैं।