भानुप्रतापपुर। राजस्व निरीक्षक कार्यालय भानुप्रतापपुर के पीछे साप्ताहिक बाजार लगता है, विभाग द्वारा अहाता निर्माण के लिए नीव खोदाई कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसको लेकर साप्ताहिक बाजार में आने वाले व्यापरियों ने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा है कि रविवार को साप्ताहिक बाजार के दिन जहां पर निर्माण के लिए नींव खुदाई किया गया है वहां पर बाहर से स्थानीय व्यापारी पहुँच कर पसरा, दुकान लगाते है और यह सिलसिला 25 साल से चली आ रही है। व्यापारी महावीर जैन, कुशल, दिनेश गुप्ता, ज्ञानू संचेती, शाकिर रजा, बसंत तिवारी, आशिफ मेमन, बीएस ठाकुर ने कहा इस जगह पर निर्माण होने से व्यापारियों के लिए पसरा, दुकान लगाने के लिए जगह नहीं होगी, व्यापारियों ने कहा हमारा पूरा बाजार प्रभावित होगा, इनके भरोसे हमारा परिवार चलता है। इसको बाजार ने आने वाले व्यापारियों ने एसडीएम के नाम से एसडीएम कार्यालय में आवेदन सौपकर निर्माण कार्य रोकने की मांग किया है। ताकी व्यापार सुचारू रूप से चल सके।
खड़े हो रहे है सवाल
राजस्व विभाग के द्वारा जहां घेरा बनाया जा रहा है, पहले जहां तक नींव खोदा गया था, उसे पाटकर छोटा कर दिया ताकि जिसके अंदर अवैध कब्जा करने के नियत से एक पान ठेला रखा गया था। इसे जगह देने नीव का पटाई कर और दुबारा नीव खोदाई किया गया। इसी जगह पर अब पान ठेला रखा गया। यह कई सवाल उठा रहा है।
अवैध कब्जा का भी खेल जारी
नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध कब्जा का खेल भी जारी है। खाली जगह पर नजरें गढ़ाए रखते है, सबके पहले ठेला लगाते है, फिर निर्माण, फिर बिजली लगा कर, टैक्स जमाकर अपना कब्जा होने का दावा करते है यह खेल नगर ने लगातार चल रहा है। फिर इन्हें हटाओ तो व्यवस्थापन करो।
तहसीलदार सुरेन्द्र उर्वशा ने कहा राजस्व निरीक्षक कार्यालय निर्माण होगा इसके लिए फिलहाल घेरा बना रहे है, 2002 से यह जगह आरक्षित है, व्यापारियों के द्वारा दिया गया आवेदन की जानकारी नहीं है।
Author: Abhishek Singh Thakur
Bio*