रविवार को एक रैली के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ। हमले के बाद घायल ट्रंप ने अपनी पहली प्रतिक्रिया सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर दी। उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस और अन्य सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को तेजी से प्रतिक्रिया देने के लिए धन्यवाद दिया।
रविवार को पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान, ट्रंप पर हमलावर ने कई राउंड गोलियां चलाईं, जिससे उनके एक कान से खून बहने लगा। घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि गोली चलते ही ट्रंप अपने दाहिने कान पर हाथ रखते हुए झुक गए। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने ट्रंप को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।
घायल होने के बाद ट्रंप को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपनी पहली प्रतिक्रिया में उन्होंने बताया कि उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी थी, जिससे बहुत खून बहा। उन्होंने ईश्वर का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “भगवान अमेरिका का भला करें।”
Author: DEEPAK SHARMA
News creator, social media activist