भिलाई में अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं, सिपाही की कार को भी तोड़ा  |

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक सिपाही की कार में तोड़फोड़ की गई है। बताया जा रहा है कि दो युवकों ने बड़ा सा पत्थर उठाया और गाड़ी के शीशे पर पटक दिया। आवाज सुनकर पड़ोसी जाग गए, जिन्होंने सिपाही के परिवार को जानकारी दी। मामला जामुल थाना क्षेत्र के कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है।


बताया जा रहा है कि कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कुछ अराजकतत्वों ने जामुल थाने के सिपाही की कार में तोड़फोड़ की है। कार सिपाही के घर के सामने खड़ी थी। रात में एक युवक आया और बड़ा सा पत्थर पीछे के शीशे में पटक दिया। इससे पहले की वो और कुछ करता मोहल्ले के लोग जाग गए और वो वहां से भाग गया।

दीपक सिंह ( जामुल थाना )

मारपीट और चाकूबाजी सहित तोड़फोड़ की घटनाएं

भिलाई के जामुल क्षेत्र में आपराधिक तत्व काफी अधिक सक्रिय हो गए हैं। यहां आए दिन मारपीट और चाकूबाजी सहित तोड़फोड़ की घटनाएं हो रही हैं। हालात यह है कि यहां पुलिसवालों तक का घर सुरक्षित नहीं है। बीते मंगलवार रात LIG 03, कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले दीपक सिंह की कार CG 07CE6517 का कुछ लोगों ने पत्थर पटक कर कांच तोड़ दिया।

दीपक की पत्नी बबली सिंह ने बताया कि वो लोग रात में सोय हुए थे। बाहर उनकी बलेनो कार कवर में ढकी हुई खड़ी थी। तड़के उनके मोहल्ले के लोगों का फोन आया कि कोई लड़का उनकी कार का कांच तोड़कर भाग गया है। इसके बाद वो लोग बाहर निकले और देखा तो कोई नहीं था। इसके बाद दीपक ने जामुल थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

मोहल्ले में लगे एक मकान के CCTV कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज में दो लड़के 17 जुलाई को तड़के 3 बजकर 45 मिनट पर मुह में कपड़ा बांध कर बाइक से आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने गली में पड़े पत्थर को उठाया और कार के पीछे के कांच में पटक दिया। जब मोहल्ले के लोगों के जागने की आहट हुई तो वो लोग वहां से भाग गए।

DEEPAK SHARMA
Author: DEEPAK SHARMA

News creator, social media activist