भानुप्रतापपुर। संजयपारा निजी स्कूल माइलस्टोन स्कूल के खिलाफ पार्षद सहित वार्ड के लोगों और अभिभावकों की लगातार शिकायत हो रही थी। इसके बाद विकासखंड स्तरीय गठित जांच टीम गठित किया गया था। 5 जुलाई समिति जब जांच के लिए स्कूल पहुँची तो संचालिका ने जांच टीम के साथ दुर्व्यवहार कर धमकाया गया।
अब स्कूल की शिकायत की जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने जिला स्तरीय जांच समिति गठित की है जिले जिला सहायक संचालक प्रकाश सेन, बीईओ सदे सिंह कोमरे, शिक्षाविद नालिनीप्रभा बाजपेयी, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीराम उयके को बनाया गया है। जो जांच कर रिपोर्ट देंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पहलेविकासखंड स्तरीय जांच समिति में बीआरसी राधेश्याम नुरूटी, एबीईओ दुर्गेश शोरी, संकुल समन्वयक बीएस रावटे, सुनील यदु ने मौजूद लोगों का पंचनामा बनाकर वापस लौट गए थे। जांच नहीं हो पाई थी और बीईओ ने जांच में सहयोग नहीं करने की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया था। और स्कूल की मान्यता रदद करने की अनुशंसा किया गया था।
संस्था के शिक्षिका नूतन सरकार द्वारा जांच सहयोग नहीं करने की रिपोर्ट दी गई थी।
शिकायत था अध्ययनरत बच्चों के लिए बुनियादी सुविधा नहीं है। और स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है।
अवैध कब्जा कर भवन चला रहे स्कूल
वही स्थानीय वार्ड के लोगों ने स्कूल संचालन के आड़ में संजयपारा में शासकीय भवन जनपद पंचायत द्वारा निर्मित भवन जो वर्तमान में नगर पंचायत में क्षेत्र में आता है। अवैध रूप से कब्जा किया गया है। पार्षद नरेंद्र कुलदीप ने कहा स्कूल को लेकर कई बार शिकायत हुई है। सरकारी भवन में अवैध कब्जा कर स्कूल का संचालन किया जा रहा है। इसकी लगातार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
बीईओ सदे सिंह कोमरे ने बताया स्कूल की जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच समिति बनाया गया है। यह समिति जांच कर रिपोर्ट सौपेगी। इसके आधार पर आगे कार्रवाई होगी।