भानुप्रतापपुर। स्थानीय मुक्तिधाम में सुविधाओं के अभाव में लोगों को शव का दाहसंस्कार करने के लिए भी भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। बारिश का पानी शव जलाने के स्थल में गिर रहा है जिससे लकड़ी भीगने से लकड़ी में जल्दी आग नहीं लग रही है। जिससे शव जलाने में कई घंटे लग रहे है। साथ ही इसमें शामिल लोगों को भी परेशानी हो रही बारिश में बैठने की भी जगह नहीं है। जिससे लोग भी भींग रहे है।
मुक्तिधाम में बना पूरा शेड पूरी तरह से जर्जर हो गया है। जिससे बारिश का पानी इसमे टपक रहा है। वही बैठने के लिए बनाया गया । प्रतीक्षालय में भी पानी टपक रहा है। इससे लोगों को बैठने के लिए जगह नहीं है। इस प्रतीक्षालय में खड़े-खड़े पानी से बचने का प्रयास किया जाता है।
रविवार को नयापारा निवासी हरिदेवी उत्प्रेति (75) का निधन हो गया दोपहर 12 बजे अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम ले गए लगातार बारिश शुरू हो गई। इससे शव के साथ लकड़ी भी रखे जो बारिश के पानी से भींग गया। लोगों ने शव और लकड़ी को पानी से बचाने तीन का सीट को भी लगाया पर लकड़ी भींग गई और शव को जलाने के लिए कई घन्टे लग गए।
लोगों ने कहा मुक्तिधाम जैसे जगह के लिए लोग सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रहे है। यहां प्रतीक्षालय भी बना वह भी भ्रष्टाचार का भेट चढ़ गई। पूरा पानी टपक रहा है। बैठने लायक नहीं है। पूर्व में बना दाहसंस्कार शेड भी गुणवत्ताहीन बनी बारिश का पानी टपक रहा है।
नया बन रहा शेड भी गुणवत्ताहीन
वर्तमान में मुक्तिधाम में एक नया दाहसंस्कार शेड बनाया जा रहा है। जो अभी से गुणवत्ता नहीं है। बिना प्लास्टर के पुट्टी कर दिया गया। इसकी शिकायत के बाद इसे छज्जे को तोड़कर फिर से बनाया जा रहा है। इस प्रकार मुक्तिधाम जैसे जगह में भी भ्रष्टाचार हो रही है।
नगर पंचायत सीएमओ हेमंत नेताम ने कहा दाहसंस्कार शेड, प्रतीक्षालय का मरम्मत कराकर ठीक किया जाएगा।