Durg: सोने चांदी की फैक्ट्री में तबाही, इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिग से लगी आग, तीन लोग फंसे, करोड़ों का नुकसान

दुर्ग में सोने चांदी की एक फैक्ट्री में आग लगने से तीन कामगार फंसे, जिन्हें सुरक्षित निकालने के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया,लेकिन फैक्ट्री पूरी तरह से जल गया जिससे फैक्ट्री के मालिक को करोड़ों का नुकसान हुआ।

दुर्ग सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि गवली पारा में देर रात आग लगाने की सूचना मिली थी जहां उपयुक्त मकान में सोने चांदी की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। जिस फैक्ट्री में आग लगी। जहां सबसे ऊपर मंजिल पर कारीगर रहते थे जो इस आग की वजह से ऊपर फंसे हुए थे जिन्हे पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने छत तोड़कर बाहर सुरक्षित निकला गया। इसके बाद दमकल की टीम आग बुझाने में जुट गई।दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

आग लगाने का कारण ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिग पर लगाया हुआ था अचानक शार्ट सर्किट हुआ है स्कूटर में आग लग गई जो धीरे धीरे पूरी बिल्डिंग को आग की चपेट में ले लिया इस आग से फैक्ट्री मालिक को करोड़ों रुपए का नुकसान की संभावना जताई जा रही है एक मकान में सोने चांदी के जेवरात तैयार करने वाली कीमती मशीन लगी हुई थी और साथ ही सोना चांदी के जेवरात भी जलकर खाक हो गए।

हमारे यूट्यूब चैनल पर इस👇👇 खबर को भी देखें, आखिर साय सरकार को भैंस क्यों कहा :-👇👇

DEEPAK SHARMA
Author: DEEPAK SHARMA

News creator, social media activist