Durg News: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे से थाने में पूछताछ, चार घंटे तक अधिकारियों ने पूछे सवाल, मोबाइल भी जब्त

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई के सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला मामले में नया मोड़ सामने आया है। इस मामले में दुर्ग पुलिस ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने चैतन्य कश्यप का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। हालांकि चैतन्य से कौन-कौन से सवाल पूछे गए इसके बारे में पुलिस अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पूर्व सीएम के बेटे से करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई है।

chaitanya baghel

बंद कमरे में हुई पूछताछ

चैतन्य बघेल से गुरुवार दोपहर भिलाई थाने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनके पास बुधवार को पूछताछ के लिए नोटिस आया था जिसके बाद वह यहां पहुंचे हैं। थाने में बंद कमरे में पुलिस अधिकारियों ने करीब चार घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान थाना प्रभारी के अलावा सीएसपी भी मौजूद थे। जांच अधिकारियों ने चैतन्य बघेल से करीब 20 सवाल किए हैं। जिनमें से कुछ के जवाब उन्होंने नहीं दिए हैं।

कई नेता मौके पर पहुंचे

चैतन्य बघेल के थाने पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया था। चैतन्य बघेल के थाने पहुंचने के बाद भूपेश के OSD रहे मनीष बंछोर, चरोदा मेयर निर्मल कोसरे सहित भूपेश बघेल के कई करीबी नेता थाने पहुंचे थे।

क्या है मामला?

19 जुलाई को भिलाई के ग्रीन वेली में रहने वाले 57 वर्षीय असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद शर्मा पर 6 युवकों ने जानलेवा हमला किया था। युवकों ने प्रोफेसर को रास्ते में रोककर रॉड और डंडों से पीटा था और मारा सझमकर छोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। फरार आरोपियों के खिलाफ इनाम भी घोषित किया गया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

क्यों हुई भूपेश बघेल के बेटे से पूछताछ

जानकारी के अनुसार, इस पूरे मामले में पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है उनके बयान के आधार पर भिलाई-चरोदा निगम के ठेकेदार प्रोबीर कुमार शर्मा ने हमला करवाया था। पुलिस ने उसे मुख्य आरोपी भी बनाया है। कहा जा रहा है कि इस प्रोबीर कुमार शर्मा, चैतन्य कश्यप का करीबी है।