सरगुजा: सरगुजा जिले के उदयपुर में पुलिस ने नाबालिग लड़कियों को मानव तस्कर के चुंगल से छुड़ाया। चारों नाबालिग लड़कियों को काम दिलाने का झांसा देखकर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में देखकर उन्हें रोक लिया । मामले में पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक, उदयपुर के सानीबर्रा इलाके की चार नाबालिग लड़कियों को ऑटो में बैठा देखकर उदयपुर पुलिस ने उनसे पूछताछ की। उनके साथ एक युवक भी ऑटो में बैठा था युवक का नाम संदीप है संदीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने हिरासत में लिया मेरे लिए चारों नाबालिग लड़कियों को परिजनों की जानकारी के बिना ही ले जाया जा रहा था
पुलिस ने जब चार नाबालिक लड़कियों के साथ दो नाबालिक लड़कों को भी बात किया लड़कियों ने लड़कियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें उत्तर प्रदेश में अच्छी मजदूरी दिलाने का झांसा देकर ले जाया जा रहा था वह वहां से प्रयोजन की जानकारी दिए बिना अकाउंट में बैठकर उदयपुर पहुंचे थे नाबालिक लड़कियों को शाप दिया गया है परियोजना में पद कर दिया है पूरी सिरसत के लिए एक संदीप से पूछताछ कर रही है
नहीं थमने के नाम ले रही है मानव तस्करी
सरगुजा जिले से पिछले 5 वर्ष में 500 लड़कियां गायब हुए इसमें से 14 लड़कियों को पुलिस अब तक नहीं खोज पाई है यह 5 साल के भीतर सरगुजा से 85 लड़के गायब हुए हैं जिसमें से आठ का अब तक पता नहीं चल सका सरगुजा जिले में से 1102 महिलाएं गायब हुई है इसमें से 333 महिलाओं का अब तक सुराग नहीं लगा है।
कार्रवाई जारी मानव तस्करी पर
सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने कहा कि मानव तस्करी रोकने पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की टीम लोगों को जागरूकता कर रही है पुलिस स्कूल में पहुंच कर भी बच्चों को जागरूकता कर रही है आदिवासी इलाके में बच्चे अभी पूरी पढ़ाई नहीं कर रहे हैं और स्कूल छोड़ दे रहा है इसके बाद भी वह दलालों के झांसे में आ जाते हैं इसके लिए पुलिस जिम्मेदार नहीं


