रायपुर । रायपुर के तेलीबांधा में अविनाश एलीगेंस नामक रेसिडेंसियल कॉम्प्लेक्स में हुए हादसे के बाद एक और खुलासा हुआ है। यहां 24 अक्टूबर को भी एक हादसा हो चुका है, जिसमें 19 साल की मजदूर युवती कौशिल्या साहू की मौत हो गई थी। वहीं 11 जनवरी को हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत हो चुकी है ।
हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद एफआईआर दर्ज करने की तैयारी है। लेकिन सवाल यह है कि जब 24 अक्टूबर को हादसे में युवती की मौत हो चुकी है, तो फिर यहां मजदूरों की जान से खिलवाड़ क्यों किया गया? इस हादसे में मृत दोनों मजदूरों के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और ऊंचाई से गिरने और मलबे में दबने से आई चोटों के कारण उनकी मौत हुई है। जबकि छह मजदूरों का इलाज अभी जारी है ।

Author: Priyanshu Vishwakarma
News creater, social activist,