राजनांदगांव में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, आवश्यक दस्तावेज जलकर खाक.

Picture of Priyanshu Vishwakarma

Priyanshu Vishwakarma

SHARE:

राजनांदगांव । राजनांदगांव शहर के गांधी चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में देर रात को शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गई। आगजनी में आवश्यक दस्तावेज जलकर खाक हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि शॉर्ट-सर्किट के चलते बीती रात को अचानक बैंक के भीतर धुंआ उठने लगा। काफी देर बाद आग लगने की जानकारी सामने आई। इस शाखा में ग्राहकों की खासी तादाद है। सालभर पहले बैंक ने यहां अपनी शाखा प्रारंभ की थी।

आग लगने की खबर के बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन शाखा के भीतर आवश्यक दस्तावेज जलकर खाक हो गए। बैंक में हुए नुकसान के संबंध में अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है।

बैंक मैनेजर और स्टॉफ से पुलिस जानकारी हासिल कर आगे की कार्रवाई कर रही है। बसंतपुर थाना प्रभारी समेत अन्य जवान मौके पर मौजूद हैं। रात को लगी आग पर सुबह काबू पाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Priyanshu Vishwakarma
Author: Priyanshu Vishwakarma

News creater, social activist,