पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में बुलाई अहम बैठक।

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. यह बैठक 17 जनवरी 2025 को दोपहर 03:30 बजे, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय, निर्वाचन भवन, सेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में चुनाव के मद्देनजर के संबंध में विस्तृत चर्चा होगी।

 

जानकारी के अनुसार, बैठक की अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह करेंगे और मुख्य सचिव की उपस्थिति में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशासनिक व्यवस्थाओं एवं कानून व्यवस्था पर चर्चा करेंगे।

Author: