मुंगेली । मुंगेली जिले में एक बड़ी कार्रवाई में एसीबी टीम ने पटवारी सुशील जायसवाल और उसके सहयोगी गुलाब दास मानिकपुरी को 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह मामला कोतवाली थाना रामगढ़ पटवारी हल्का का है और इसमें आरआई नरेश साहू की भूमिका की जांच की जा रही है ।
पटवारी और आरआई ने जमीन सीमांकन के नाम पर 5 लाख की रिश्वत मांगी थी, जिसमें बाद में 4 लाख रुपये पर सहमति बनी थी। पीड़ित विभाष सोनी ने एसीबी बिलासपुर में 11 नवंबर को रिश्वत मांगने की शिकायत की थी, जिसके बाद सत्यापन कराया गया और शिकायत सही पाई गई ।
गुरुवार को प्रार्थी ने पटवारी सुशील जायसवाल को रुपये देने के लिए गया था, जहां पटवारी ने अपने सहायक गुलाब दास मानिकपुरी को रिश्वत रकम लेने के लिए कहा। इसके बाद एसीबी टीम ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और गुलाब दास मानिकपुरी से रिश्वत की रकम एक लाख को बरामद कर लिया गया ।
आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल और सहायक गुलाब दास मानिकपुरी के खिलाफ धारा 712 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Author: Priyanshu Vishwakarma
News creater, social activist,