भिलाई नगर निगम के उपचुनाव पर लगी रोक, क्या चंदन नहीं लगा पाएंगे जीत का चंदन ?

Picture of DeepakकाDesk

DeepakकाDesk

SHARE:

भिलाई नगर निगम में एक बड़ा उलट फेर हो गया है दोपहर तक निर्वाचन आयोग द्वारा वार्ड 35 शारदा पर में चंदन यादव की जीत निर्विरोध सुनिश्चित कर दी गई थी |

चन्दन यादव

उस पर एक नया मोड़ आ गया है राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से भिलाई नगर निगम उपचुनाव वार्ड 35 पर रोक लगा दी गई है |

आपको जानकारी के लिए बता दे यह मामला पिछले वर्ष से चल रहा है जिस पर नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा द्वारा वर्तमान पार्षद उस समय के सलमान जो कि वार्ड 35 शारदा पारा के थे जिन पर जाति प्रमाण पत्र में फर्जी दस्तावेज जमा करने का आरोप लगा था एवं इसकी शिकायत भिलाई नगर निगम आयुक्त एवं संभाग आयुक्त दुर्ग कार्यालय तक की गई थी, जहां पर इंजीनियर सलमान को हार का सामना करना पड़ा था और उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया गया था | इसके बाद प्रदेश में चल रहे हैं नगर निगम एवं पालिका चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भिलाई नगर निगम के दो वार्डो का उप चुनाव की घोषणा होती है एवं निर्वाचन में नामांकन के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज सिन्हा एवं भाजपा की तरफ से चंदन यादव प्रत्याशी होते हैं नामांकन की प्रक्रिया तो पूरी हो जाती है मगर 31 जनवरी को नामांकन वापसी के दौरान एक बड़ा उलट फेर होते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी के द्वारा शहर के विधायक रिकेश सेन एवं जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन के समक्ष कांग्रेस प्रवेश कर ली जाती है उसके पश्चात निर्वाचन आयोग द्वारा चंदन यादव को निर्विरोध जीत का सर्टिफिकेट दिया जाता है | भिलाई के शारदा पारा में जीत का बड़ा ही अलग उत्साह भी मनाया जाता है आपको बता दें पार्षद सलमान के बर्खास्त की के मामले में उनके द्वारा पूर्व में हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी उस पर कुछ दिन पहले ही उन्हें स्टे मिला था

आज देर रात राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला कलेक्टर दुर्ग द्वारा इस चुनाव को अगले आदेश तक रोक लगाने की निर्देश दे दिए हैं सूत्र बताते है वर्तमान पार्षद इंजीनियर सलमान ही हो सकते हैं

हमारे यूट्यूब के खबरों से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें..

DeepakकाDesk
Author: DeepakकाDesk

लेखक