वित्त मंत्री। निर्मला सीतारमण आज संसद में केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट है। सभी की निगाहें बजट पर टिकी हुई हैं। बढ़ते खर्चे और आर्थिक दबावों के बीच टैक्सपेयर समेत कई सेक्टरों के लोगों को बजट से राहत की उम्मीद है।
धन धान्य योजना का विस्तार होगाः वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि प्राइम मिनिस्टर धन धान्य योजना का विस्तार होगा। इसमें क्रॉप डायवर्सिफिकेशन पर फोकस होगा। इससे कृषि उत्पादकता बढ़ेगी, जिसका लाभ 7.5 करोड़ किसानों को होगा।
एग्रीकल्चर हमारे लिए पहला इंजन है: निर्मला
निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि एग्रीकलचर, SME और एक्सपोर्ट सहित हमारा फोकस ग्रोथ के 4 इंजन पर रहा है। एग्रीकल्चर हमारे लिए पहला इंजन है। इसके लिए मैं कुछ खास ऐलान करने जा रही हूं। प्राइम मिनिस्टर धन धान्य योजना का विस्तार होगा।
मखाना बोर्ड का गठन होगा
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि सरकार मखाना बोर्ड का गठन करेगी। इससे बिहार के किसानों का लाभ होगा।
अर्थव्यवस्था में बढ़ा महिलाओं का योगदान
सीतारमण ने कहा कि अर्थव्यवस्था में महिलाओं का योगदान लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियों में 70 फीसद महिलाएं हैं।
निर्मला बोलीं- कृषि उत्पादकता बढ़ाने पर सरकार का जोर
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार का जोर कृषि उत्पादकता बढ़ाने पर है। इसके लिए हम अपनी क्षमता बढ़ाएंगे।