धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ समय से यहां चाकूबाजी, लूट, मारपीट और हत्या जैसे अपराधों की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के बावजूद अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
इसी क्रम में, धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बांसपारा में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें पीड़ित युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी ने आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है। यह घटना धमतरी जिले में बढ़ रहे अपराध को दर्शाती है ।

Author: Priyanshu Vishwakarma
News creater, social activist,
Post Views: 124