मोबाइल की दुकान पर डाटा ,पावर हाउस के शीतल कंपलेक्स में हुई चोरी, चोर फरार।

Picture of Priyanshu Vishwakarma

Priyanshu Vishwakarma

SHARE:

छत्तीसगढ़। भिलाई पावर हाउस में शीतला कंपलेक्स में एक मोबाइल की दुकान पर चोरों ने मिलकर डाला ढाका घटना सुबह 4:00 बजे की बताई जा रही है।

दुकान के मालिक शिवम गुप्ता ने बताया की मेरी बागेश्वर मोबाइल नाम की शीतला कंपलेक्स में एक दुकान है। सुबह वहां के लोगों ने शिवम गुप्ता के पिताजी को फोन पर बताया कि आपके दुकान की शटर खुली हुई है। करीबन 7:30 के बीच उन्होंने आकर दुकान देखें तो दुकान का शटर खुला हुआ था। शिवम गुप्ता ने पूरी बात पुलिस थाना छावनी में जाकर कहीं और FIR दर्ज करवाई । पुलिस ने आकर शिवम गुप्ता के साथ दुकान को खोला,तो पता चला की डकैतों ने जितना भी मोबाइल फोन व अन्य चीजें थी डकैतों ने सब चुरा ली थी। और दुकान के पीछे एक कचरे वाली जगह पर मोबाइल के जो पैकेट होते हैं उसे खोलकर उसमें से मोबाइल लेकर चोर फरार हो चुके थे।

वहां के कुछ लोगों का कहना है। की उस स्थान पर नशा पत्ती वह चोरी चमारी ज्यादा होती है। उनका कहना है। की शासन प्रशासन द्वारा कोई भी कार्य वहां नहीं किया जाता है। व नगर पालिका निगम भी वहां के वातावरण वी साफ सफाई का कोई ध्यान नहीं देती है। उन्होंने बताया की कई बार हमने इन सभी समस्याओं के लिए निगम में वह थाने में कई बार कंप्लेंट दर्ज कराई है परंतु प्रशासन कोई भी एक्शन नहीं लेती।

पुलिस जांच में जुटी।

https://youtu.be/c4VbRKzq3H0?si=P-6BvAavLenqwr-n

 

Priyanshu Vishwakarma
Author: Priyanshu Vishwakarma

News creater, social activist,