छत्तीसगढ़। नगर पालिका निगम भिलाई की लापरवाही की वजह से भिलाई पावर हाउस शीतला कम्प्लेक्स के पीछे गंदगी और कचरे का सैलाब बन चुका है। जिसके कारण वायु प्रदूषण अन्य प्रकार के बीमारियां उत्पन्न हो रही है। लोगों को इन सभी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस पूरी खबर पर हमारी यह ग्राउंड रिपोर्ट देखें ????????
वहां के कुछ लोगों का कहना है कि हमने कई बार नगर पालिका निगम भिलाई को आवेदन पत्र लिखा है कि यहां गंदगी से परेशान हैं वह कई प्रकार की बीमारियों का सामना भी करना पड़ रहा है बताया जा रहा है कि कलेक्टर ऑफिस में भी इस विषय को लेकर शिकायत डाली गई थी जिसके ऊपर प्रशासन का कोई भी कार्य वर्तमान में नहीं किया जा रहा है। साथ ही उस स्थान के बगल में ही आंगनवाड़ी केन्द्र है । जहां कई सारे बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं परंतु गंदगी और वायु प्रदूषण के कारण छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने में तकलीफ होती है और बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता जिसके कारण कई बच्चे आंगनवाड़ी केन्द्र में शिक्षा ग्रहण करने नहीं आते हैं।
आंगनबाड़ी केंद्र की सहायीका सीमा गुप्ता ने बताया की गंदगी और प्रदूषण के कारण बच्चे शिक्षा ग्रहण करने नहीं आते हैं कई मशक्कत के बाद हमें उन बच्चों को लाना पड़ता है परंतु कोई बच्चा इस गंदगी में आकर बीमार नहीं होना चाहता गंदगी इतनी ज्यादा है की कई बच्चों की तबीयत खराब हो जाते हैं।
यहां डेंगू मलेरिया हैजा जैसे बीमारियां उत्पन्न होती है। सहायिका ने बताया की नगर निगम से कोई भी कर्मचारी साफ सफाई करने के लिए नहीं आता बल्कि जो कर्मचारी घर-घर से कचरा लेते हैं वह यहीं पर लाकर डम्प कर देते हैं जिसके कारण हमें इन तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है ।
बकायदा वहां दीवार पर लिखा भी है की कचरा फेंकने पर व गंदगी फैलाने पर ₹500 का जुर्माना होगा परंतु किसी के अंदर इन शब्दों का कोई डर नहीं है। आए दिन वहां नशाखोरी वह अन्य प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन भी किया जाता है। और मना करने के बावजूद भी वह लोग नहीं मानते।
इस पूरी खबर पर हमारी यह ग्राउंड रिपोर्ट देखें ????????????

Author: Priyanshu Vishwakarma
News creater, social activist,