छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल, अरुण देव गौतम बने नए DGP

Picture of Priyanshu Vishwakarma

Priyanshu Vishwakarma

SHARE:

रायपुर। विष्णुदेव सरकार ने आईपीएस अरुण देव गौतम को छत्तीसगढ़ का नया डीजीपी नियुक्त किया है। अरुण देव गौतम 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

अरुण देव गौतम ने बस्तर क्षेत्र के आईजी के रूप में भी कार्य किया है और वहां अपनी प्रशासनिक क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्हें अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ (पुलिस बल प्रमुख) का कार्यभार सौंपा गया है।

इस संबंध में जारी आदेश में लिखा है, “क्रमांकः एफ 1–07/2018/ दो-गृह / भापुसे :: राज्य शासन, एतद्द्वारा अरूण देव गौतम ( भापुसे – 1992), महानिदेशक, नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा, नवा रायपुर एवं अतिरिक्त प्रभार संचालक, लोक अभियोजन, नवा रायपुर को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ (पुलिस बल प्रमुख) का कार्यभार सौंपता है।”

 

Priyanshu Vishwakarma
Author: Priyanshu Vishwakarma

News creater, social activist,