छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम साय राजनांदगांव में करेंगे रोड शो, भूपेश बघेल बलौदाबाजार में रोड-शो कर लेंगे सभा, लीजेंड 90 लीग टूर्नामेंट का होगा आगाज।

Picture of Priyanshu Vishwakarma

Priyanshu Vishwakarma

SHARE:

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. वे राजनांदगांव जिले डोंगरगढ़ में प्रसिद्ध जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रथम समाधि स्मृति महा महोत्सव में शामिल होंगे. जारी शेड्यूल के मुताबिक, अमित शाह दोपहर 12.25 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से दोपहर 12.55 को डोगरगढ़ के लिए रवाना होंगे. दोपहर 1.10 बजे डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ (विद्यायतन समाधि स्थल) पहुंचेंगे।

अमित शाह विद्यासागर महामुनिराज के ‘प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव व श्री 1008 सिद्धचक्र विधान विश्व शांति महायज्ञ में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 2.10 बजे से 2.40 मिनट तक विनयांजलि समारोह में शिरकत करेंगे. अमित शाह सड़क मार्ग से दोपहर 2.50 बजे मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद दोपहर 3:45 को माना एयरपोर्ट (रायपुर) के लिए रवाना होंगे. शाह दोपहर 4.20 को दिल्ली लौट जाएंगे।

Priyanshu Vishwakarma
Author: Priyanshu Vishwakarma

News creater, social activist,