छत्तीसगढ़ को मिला नया आईएएस अधिकारी, मणिपुर से ट्रांसफर होकर आए अभिजीत बबन पठारे

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर को एक और आईएएस अधिकारी मिल गया है। अभिजीत बबन पठारे, जो मूल रूप से मणिपुर कैडर के आईएएस अधिकारी थे, अब छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं देंगे। केंद्र सरकार ने हाल ही में उनका कैडर ट्रांसफर किया है।

क्यों किया गया ट्रांसफर?
भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा 6 फरवरी को जारी एक नोटिफिकेशन में बताया गया कि अभिजीत बबन पठारे का कैडर परिवर्तन उनकी पत्नी के कारण हुआ है। अभिजीत की शादी आईपीएस साकोरे मानसी नानाभाऊ से हुई है, जो छत्तीसगढ़ कैडर की पुलिस अधिकारी हैं। पति-पत्नी एक ही राज्य में सेवाएं दे सकें, इसलिए यह ट्रांसफर किया गया है।

अभिजीत बबन पठारे का सफर
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले से आने वाले अभिजीत बबन पठारे ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की 2021 की परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 333 हासिल की थी।
उन्होंने पुणे विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई (BE) किया है।

स्नातक के बाद, उन्होंने कुछ समय के लिए पुणे की एक फर्म में ऑफिस एग्जीक्यूटिव के रूप में काम किया।
लेकिन आईएएस बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़कर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की और सफलता हासिल की।

छत्तीसगढ़ को एक और प्रशासनिक अधिकारी मिला

छत्तीसगढ़ में आईएएस अधिकारियों की संख्या बढ़ने से प्रशासन को नई ऊर्जा मिलेगी। अभिजीत बबन पठारे के अनुभव और प्रशासनिक कौशल से राज्य को लाभ होगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि छत्तीसगढ़ में उनकी पहली पोस्टिंग किस जिले में होती है और वे अपनी नई जिम्मेदारियों को कैसे निभाते हैं।

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|