बिलासपुर – नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने भाजपा प्रत्याशी एल. पद्दमजा उर्फ पूजा विधानी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी और चुनाव ऑब्जर्वर विनीत नंदनवार को शिकायत भी सौंपी है।
बिजली के खंभों और सरकारी भवनों पर लगे पोस्टर
प्रमोद नायक का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशों की अनदेखी करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार सामग्री लगाई गई है। उनके अनुसार, शहर के बिजली के खंभों और सरकारी भवनों पर भाजपा प्रत्याशी के पोस्टर-बैनर लगे हुए हैं, जो कि संपत्ति विरूपण अधिनियम का उल्लंघन है। कांग्रेस ने इस शिकायत के समर्थन में फोटो और वीडियो सबूत भी सौंपे हैं।
निगम प्रशासन पर पक्षपात का आरोप
कांग्रेस प्रत्याशी नायक और उनकी पार्टी ने जिला प्रशासन पर भाजपा के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सिर्फ भाजपा प्रत्याशियों के पोस्टर-बैनर शहरभर में दिख रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा इन्हें हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन पोस्टरों को नहीं हटाया जाता, तो वे राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगे।
स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग
कांग्रेस ने चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज, कोनी में बने स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। पार्टी के निर्वाचन अभिकर्ता मनीष श्रीवास्तव ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि ईवीएम की सुरक्षा और निगरानी के लिए स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी कैमरे आवश्यक हैं। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि परिसर में आने-जाने वालों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाए, ताकि किसी भी अनधिकृत व्यक्ति की एंट्री रोकी जा सके।
चुनाव में निष्पक्षता को लेकर कांग्रेस की चिंता
नगर निगम चुनाव में कांग्रेस लगातार चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठा रही है। पार्टी नेताओं का आरोप है कि प्रशासन भाजपा के पक्ष में काम कर रहा है और चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन सही ढंग से नहीं हो रहा।
क्या होगी प्रशासन की अगली कार्रवाई?
अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला प्रशासन कांग्रेस की शिकायतों पर क्या कदम उठाता है। क्या सरकारी संपत्तियों से भाजपा प्रत्याशियों के पोस्टर हटाए जाएंगे? और क्या स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे? यह निर्णय आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।

Author: Sarik_bharti_media_desk
|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|