दुर्ग: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस की क्राइम ब्रांच और एटीएस की संयुक्त टीम ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के फार्म हाउस पर छापा मारकर 500 पेटी अवैध शराब जब्त की है। जिसकी कीमत लगभग 30 लख रुपए बताई जा रही है, यह शराब ग्राम फुण्डा स्थित फार्म हाउस में छिपाई गई थी और चुनाव में खपाने की तैयारी थी।
कार्रवाई के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र वर्मा मौके से फरार हो गए।
पूरी खबर का विडियो देखे-
महेंद्र वर्मा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष।
इस मामले पर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने बड़ा बयान दिया है“ये कांग्रेस की नीति और नीयत, दोनों को दिखाता है! चुनाव आते ही इनका असली चेहरा सामने आ जाता है। ये लोग विकास की राजनीति नहीं, बल्कि वोट खरीदने की राजनीति करते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि यह शराब चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए स्टॉक की गई थी। साथ ही सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस को जीतने के लिए अवैध हथकंडों का सहारा लेना पड़ रहा है? “अब कांग्रेस बताए कि ये शराब कहां से आई और कौन-कौन इसमें शामिल है? जनता सब देख रही है और इस बार ईमानदार सरकार को ही चुनेगी!”
इस पूरे मामले पर पुलिस की जांच जारी है, और महेंद्र वर्मा अब भी फरार हैं। सवाल यह है कि क्या कांग्रेस इस पर सफाई देगी या यह मामला और गहराएगा?

Author: Sarik_bharti_media_desk
|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|