छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 14 मार्च को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक गंभीर रूप से घायल हो गईं थी। यह हादसा उस समय हुआ जब ऋचा अपने दोस्तों के साथ अंजोरा से लौट रही थीं। तेज रफ्तार स्कोडा कार (CG 07 CP 7214) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और कई बार पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार तीन अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय ऋचा कौशिक अपने दोस्तों के साथ अंजोरा गई थीं, जहां उन्होंने खाना खाया और फिर लौटने लगीं। कार तेज गति से दौड़ रही थी, और जब अंजोरा ढाबा के पास पहुंची, तो चालक का संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार के कारण कार हवा में उछली और कई बार पलटकर सड़क किनारे जा गिरी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
घायलों की स्थिति
इस हादसे में ऋचा कौशिक को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी ,और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। अन्य तीन घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है:
1. मयंक यादव – ASI गुप्तेश्वर यादव का बेटा, निवासी कोहका
2. आयुष यादव (25 वर्ष) – निवासी औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड
3. हर्ष यादव (24 वर्ष) – निवासी कोहका भिलाई
इन सभी का दुर्ग के आरोग्यम अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कार में शराब की बोतल भी पाई गई थी ।
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, दुर्घटनास्थल पर शराब की बोतल मिली है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हादसे के समय कार चालक नशे में था। हालांकि, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दुर्घटना का असली कारण क्या था।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
दुर्ग कोतवाली पुलिस ने इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
यह दुर्घटना एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को उजागर करती है। सड़क सुरक्षा को लेकर इस घटना से सबक लिया जाना चाहिए ताकि भविष्य में
ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
Author: DeepakकाDesk
लेखक
One Response
https://shorturl.fm/0WJy5