प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद यह पीएम मोदी का पहला छत्तीसगढ़ दौरा है, जहां वे राज्य को 33,700 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
पीएम मोदी का शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से बिलासपुर पहुंचे। यहां वे विभिन्न विकास योजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे रायपुर लौटकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
बिजली क्षेत्र में नई परियोजनाएं
राज्य को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम मोदी कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे:
- एनटीपीसी सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना (800MW) – 9,790 करोड़ रुपये की लागत से।
- सीएसपीजीसीएल सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना (2X660MW) – 15,800 करोड़ रुपये की लागत से।
- तीन विद्युत पारेषण परियोजनाएं (डब्ल्यूआरईएस) – 560 करोड़ रुपये की लागत से।
गैस और पेट्रोलियम क्षेत्र में निवेश
राज्य में स्वच्छ ऊर्जा और गैस पाइपलाइन नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए:
- सिटी गैस वितरण (CGD) परियोजना – 1,285 करोड़ रुपये की लागत से, जिसमें 200 किमी हाई-प्रेशर और 800 किमी एमडीपीई पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
- विशाखापट्टनम-रायपुर पाइपलाइन (VRPL) – 2,210 करोड़ रुपये की लागत से 540 किमी लंबी पाइपलाइन का निर्माण।
रेलवे क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का विस्तार
रेलवे क्षेत्र में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया:
- 108 किमी लंबी सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला।
- 2,690 करोड़ रुपये की लागत से 111 किमी लंबी तीन रेलवे परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण।
- अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा की शुरुआत।
- छत्तीसगढ़ रेलवे नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण का उद्घाटन।
सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में कनेक्टिविटी सुधारने के लिए कई सड़क परियोजनाओं की घोषणा की:
- एनएच-930 (37 किमी) झलमला-शेरपार खंड का उन्नयन।
- एनएच-43 (75 किमी) अंबिकापुर-पत्थलगांव खंड का 2-लेन में विस्तार।
- एनएच-130डी (47.5 किमी) कोंडागांव-नारायणपुर खंड का उन्नयन।
शिक्षा और आवास क्षेत्र को भी मिली सौगात
छत्तीसगढ़ के शिक्षा और आवास क्षेत्र को भी मजबूती देने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की गई:
- राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूलों का उद्घाटन।
- रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) की स्थापना।
- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 3 लाख लाभार्थियों को नए घर मिले।
छत्तीसगढ़ के विकास को मिलेगी नई रफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा छत्तीसगढ़ के आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास को नई दिशा देगा। इन परियोजनाओं से बिजली, रेल, सड़क, गैस और शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, जिससे राज्य की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी की ये सौगातें छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर और विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगी।

Author: Sarik_bharti_media_desk
|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|