बिलासपुर में हिंदू नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान DJ की तेज आवाज से गिरा छज्जा, 11 साल के बच्चे की मौत

Author picture

SHARE:

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हिंदू नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। DJ की तेज आवाज और कंपन के कारण एक मकान का छज्जा गिर गया, जिसमें 5 बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गए। इलाज के दौरान 11 वर्षीय प्रशांत केंवट की मौत हो गई। हादसा मस्तूरी थाना के मल्हार चौकी क्षेत्र में हुआ।

कैसे हुआ हादसा?

30 मार्च की रात करीब साढ़े 8 बजे मल्हार में हिंदू नववर्ष की शोभायात्रा निकाली गई थी। युवक DJ पर डांस करते हुए गांव में भ्रमण कर रहे थे। शोभायात्रा जब केंवटपारा पहुंची, तो वहां बच्चे और अन्य ग्रामीण भी इसे देखने के लिए मौजूद थे। DJ की तेज आवाज और कंपन से ग्रामीण टुकेश केंवट के मकान का छज्जा अचानक गिर गया, जिससे कई लोग मलबे में दब गए।

 

घायलों का इलाज जारी

हादसे के बाद ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत मस्तूरी अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल चंद्रशेखर केंवट (25), दीपक केंवट (15), दीपेश केंवट (14), हेमंत कैवर्त (13) और प्रशांत केंवट को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण तीन घायलों को बिलासपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्रशांत केंवट की अधिक खून बह जाने से मौत हो गई।

आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज

मामले की जांच कर रहे एडिशनल एसपी उदयन बेहार ने बताया कि DJ के बॉक्स के टकराने से छज्जा गिरा। पुलिस ने DJ संचालक, गाड़ी के ड्राइवर और आयोजकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। DJ जब्त कर लिया गया है।

DJ संचालक धर्मेंद्र और ड्राइवर राज बावरे को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो आयोजक फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Author:

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *