भिलाई, 08 अप्रैल 2025
छत्तीसगढ़ में मासूम बच्चियों के साथ हो रही लगातार दरिंदगी की घटनाओं से जनभावनाएं आहत हैं। हाल ही में एक 6 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या की वारदात ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस अमानवीय घटना के विरोध में भिलाई जिला युवा कांग्रेस ने 08 अप्रैल को घड़ी चौक पर उग्र विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार और पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए नारेबाज़ी की —
“कब मिलेगा मासूमों को न्याय?”
“कब तक सोती रहेगी ये सत्ता?”
युवा कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल और युवक कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए और एकजुट होकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
छत्तीसगढ़ के सबसे भरोसेमंद और सबसे तेज हर छोटी बड़ी खबरों को बताने वाले न्यूज़ पोर्टल के व्हाट्स ऐप समूह से जुड़े :-
https://chat.whatsapp.com/Ed4QxYd2cE3G0ekwz4NJlN
भिलाई जिला युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द ही इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया, तो मजबूरन उन्हें बड़ा और व्यापक आंदोलन छेड़ना पड़ेगा।
नाबालिक से दुष्कर्म मामले के बाद सगढ़ी महिला संघ के लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट की शराब बंदी की मांग देखे वीडियो:-
यह भी पढ़े:-
“सरकार हमारी है” कहकर छात्र को पीटा: भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे पर FIR

Author: Sarik_bharti_media_desk
|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|